साउथ के चर्चित स्टार धनुष ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म द ग्रे मैन का प्रीमियर 20 जुलाई को मुंबई में आयोजित किया गया था. विक्की कौशल, रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडीस जैसे कई बॉलीवुड एक्टर्स इस इवेंट में शरीक हुए. जैकलीन इस इवेंट के दौरान सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. उन्होंने ब्लैक आउटफिट में सभी का ध्यान खींचा. इस दौरान जिस आउटफिट में जैकलीन नजर आई थी उसकी तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
जैकलीन फर्नांडीस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक काले चमकदार पैंटसूट की तस्वीरों को शेयर किया, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए इस स्लाइड में देखें जैकलीन फर्नांडीस की तस्वीरें …
जैकलीन फर्नांडीस जैकलीन ने पैंटसूट को चेन डिटेलिंग वाले चोकर और डायमंड स्टड इयररिंग्स के साथ पेयर कर अपनी लुक में चार चांद लगा दिया है.
जैकलीन फर्नांडीस की बॉस लेडी आउटफिट डैनमे पेरिस लेबल की है. उन्होंने अपने लुक को मिउ मिउ की तरफ से डिजाइन बोल्ड ब्लैक चंकी हील्स के साथ कंपलीट किया.
जैकलीन की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
जैकलीन फर्नांडीस की सभी तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
जैकलीन फर्नांडीस के हेयर स्टाइलिस्ट ने उनके लुक में चार चांद लगाते हुए एक्ट्रेस के बालों को शानदार तरीके से डिजाइन किया है.

Simple n’ Cute Girl
BBA (Under Graduated)
Age 20, WB, IN
Love Content Writing, I Have Wrote More Than 300+ Blog Post(s) For Multiple Websites.